आज होले मोहल्ले के समागम में गुरुद्वारा बाबा मनोहर सिंह शहीद सिंघ दल बाबा बीधि चंद साहिब ग्राम पिपलियानाथू सितारगंज गुरुद्वारा में पहुंचे पंजाब से संत बाबा अवतार सिंह जी बाबा चरणजीत सिंह जी. परमजीत सिंह कुलदीप सिंह.और ट्रस्ट के अध्यक्ष व सभी सदस्यों द्वारा गुरवीर सिंह.निर्मल सिंह. नवीन जोशी. हरमन सिंह.सुरेंद्र सिंह गिल. अतिंदर भुल्लर.गुरसेवक औलख.अमित चंद एकता बोहरा.योगिता.गुरविंदर सिंह. आदि शहीदों की याद में लगाया गया रक्तदान शिविर में 60 लोगों ने ब्लड डोनेशन किया वही टीम शहीद उधम सिंह रक्त सेवा ट्रस्ट के आयोजक ने बताया कि यह ब्लड हमेशा जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए उपलब्ध करके ब्लड बैंक को दिया जाता है जिससे गंभीर समस्या से जूझ रहे थैलीसीमिया व कैंसर से पीड़ित लोगों की जान बचाई जा सके टीम शहीद उधम सिंह रक्त सेवा ट्रस्ट एनजीओ सितारगंज ने सभी रक्तवीरो का आभार जताया

Share your love