उत्तराखंड समाचारगुरुनानक गुरुद्वारा सिंह सभा में शहीद उधम सिंह रक्त सेवा ट्रस्ट द्वारा न्यू लाइफ लाइन चैरिटेबल बल्ड बैंक के सहयोग से रक्त दान

शिवर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग चालीस युवाओं ने एवं दो महिलाओ ने रक्तदान किया ट्रस्ट के अध्यक्ष गुरवीर सिंह के नेतृत्व में लगे कैंप में बड़ी संख्या में रक्तदाता एकत्रित हुए, सभी रक्तदाताओं को गुरुद्वारा गुरुनानक सिंह सभा एवं शहीद उधम सिंह रक्त सेवा ट्रस्ट द्वारा रक्तदाता सर्टिफिकेट एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया एवं रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया गया, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी एवं गुरुनानक गुरुद्वारा सिंह सभा के अध्यक्ष हरभजन सिंह खिंडा द्वारा रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया, रक्तदान शिवर को संबोधित करते हुए उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश सचिव मनोज वाधवा ने कहा कि इस प्रकार के रक्तदान शिविर लोगो में रक्तदान के महत्त्व एवं रक्तदान की उपयोगिता के लिए जागरुक करते है, प्रत्येक नागरिक को अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए और लोगों को रक्तदान के लिए जागरुक भी करना चाहिए ट्रस्ट के अध्यक्ष गुरुवीर सिंह ने रक्तदान शिविर में सहयोग करने के लिए सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया, न्यू लाइफ लाइन चैरिटेबल बल्ड बैंक की मैनेजिंग डायरेक्टर नीलम ज्याला ने कहा कि भविष्य में विभिन धार्मिक सामाजिक संगठनों के सहयोग से इसी प्रकार रक्तदान शिवरों का आयोजन किया जाता रहेगा, इस अवसर पर सरदार अमरजीत सिंह मनदीप चट्टा ,जोरावर सिंह गुरुसेवक औलख, रमन सेठी गुरुवेंद्र मोमी, सर्वजीत महरोक राजदीप पन्नु, अमित बोहरा सारांश पानू आदि उपस्थित थे
रक्तदान शिविर में पंजाबी महासभा के प्रदेश सचिव मनोज वाधवा, बीजेपी जिला कार्यकारिणी सदस्य राहुल सक्सेना, पूर्व छात्र संग अध्यक्ष नवीन भट्ट, इकबाल अहमद प्रभजोत कौर ,भुवन जोशी सरदार हरविंदर सिंह ,सोनू शर्मा यशपाल सिंह ,शंकर भंडार ,सौरव बिष्ट ,जगजीत सिंह,गुरुसेवक सिंग, दानिश,गुरपाल सिंह,देवेश कुमार, कुमारी सपना, मनविंदर बाजवा विकास गोराया आदि रक्तदाताओं ने रक्तदान किया,

Share your love